रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन अगर सब कुछ प्लान के अनुसार चलता तो रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला शैन मैकमैहन से होता, और हम सब इस मैच के गवाह बनते। Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर के अनुसार, " लैसनर खुद शेन के साथ मैच नहीं लड़ना चाहते थे, उन्होंने खुद इस मैच से अपने आप को बाहर कर लिया था। शेन किसी और के साथ काम करे थे, तो वो चाहते थे कि कंपनी के सबसे बैस्ट आदमी के साथ वो फाइट करें"। 2016 समरस्लैम में भी ऐसा माना जा रहा था की इसके बाद उनका मैच होगा। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और लैसनर का मैच था। इस मैच में लैसनर ने रैंडी को बुरी तरीके से पीट दिया था। इसके बाद सभी रैफरी आ गए उन्हें बचाने। खुद स्मैकडाउन कमिश्नर शेन आ गए थे। लेकिन मैच के अंत में लैसनर ने शेन को ही एफ-5 दे दिया था। इसके बाद समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज के बीच में बैकस्टेज में ये चर्चा थी कि अब शेन और लैसनर के बीच मैच रैसलमेनिया 33 में देखने को मिलेगा। लेकिन गोल्डबर्ग की वापसी के कारण सारे प्लान बदल दिए गए। डेव मैल्टजर के अनुसार, लैसनर ने खुद इस बात को मैनेज कर लिया कि वो गोल्डबर्ग का सामना करेंगे। लैसनर ने WWE की क्रिएटिव टीम से खुद जाकर इस मैच के लिए कहा था। मैल्टजर ने ये भी कहा है कि, लैसनर ही वो आदमी है जिन्होंने गोल्डबर्ग को अभी तक 2-0 की लीड दिलाई है। यही वजह थी कि जिस वजह से आगे के शो काफी शानदार रहे थे। हालांकि अब गोल्डबर्ग और लैसनर का मुकाबला रैसलमेनिया 33 के लिए बुक हो गया है। और उधर शेन मैकमैहन का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ पक्का माना जा रहा है। अब फैंस को बस रैसलमेनिया का इंतजार है।