ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल
Ad
प्रो रैसलिंग इतिहास में अगर बड़ी दुश्मनियों की बात की जाएगी, तो उसमें लैसनर और कर्ट एंगल की दुश्मनी जरूर शामिल होगी। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे से अच्छा प्रदर्शन निकलवाया। बीस्ट और एंगल एमैच्योर रैसलिंग के दिग्गज रह चुके हैं, इस वजह से इनकी कैमिस्टी शानदार रही। 2003 के बाद से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। लैसनर को एक ना हारने वाले सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। वहीं कर्ट एंगल जनरल मैनेजर की भूमिका को निभाते हुए हाल ही में रिंग में लौटे। इन दोनों के बीच का मैच हार्डकोर रैसलिंग फैंस समेत बाकी लोगों को बहुत खुशी देगा।
Edited by Staff Editor