रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रैसलिंग ऑबजर्वर रेडियो पर डेव मैल्टजर ने कुछ ऐसी बातें सामने रखी हैं, जिससे WWE और फैंस की चिंताएं बढ़ सकती है। यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी को ब्रॉक लैसनर में सैम्पल में कुछ गड़बड़ी पाई है। मैल्टजर के मुताबिक अगर नेवाड़ा स्टेट एथलेटिक कमिशन अगर लैसनर पर बैन लगा देता है तो ये सिर्फ MMA तक ही सीमित नहीं रहेगा। मैल्टजर, जोकि एक जाने मानें रैसलिंग पत्रकार हैं उन्होंने कहा, "अगर एक राज्य का एथलेटिक कमीशन किसी खिलाड़ी पर पैनाल्टी लगाता है, तो दूसरा राज्य भी ऐसा कदम उठा सकता है। सबसे बड़ा सवाल है कि इससे ब्रॉक लैसनर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? हालांकि इस पूरे मामले पर कुछ भी सही तौर पर नहीं कहा जा सकता। मैल्टजर के मुताबिक अगर नेवाडा़ कमिशन USADA ड्रग टेस्ट में फेल होने पर उनपर बैन लगा सकता है तो न्यूयॉर्क स्टेट एथलेटिक कमिशन भी ऐसा कर सकता है। ऐसा साफ और सीधा सा मतलब है कि 21 अगस्त को न्यूयॉर्क में होने वाले इवेंट से ब्रॉक लैसनर नदारद रह सकते हैं। हालांकि MMA और प्रो रैसलिंग दोनों ही अलग फील्ड्स हैं, कुछ स्टेट्स बैन के बारे में सोच सकते हैं, जबकि कुछ इस पर कोई कदम ना उठाएं। यहां ये बताना जरुरी है कि USADA ने ब्रॉक लैसनर को दोषी ना माना है। रिपोर्ट के मुताबिक 28 जून का उनका सैम्पल इसलिए भी पॉजीटिव हो सकता है, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उन्होंने दवाई ली होगी।