ब्रॉक लैसनर का नाम सुनते ही फैंस के दिल में खुशी आ जाती है। लेकिन इस बार थोड़ा बहुत दुख फैंस को हुआ। बोस्टन में 30 मार्च को हुए रॉ के लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने मुकाबला लड़ा। उन्होंने केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। 2 मिनट के अंदर ही उन्होंने मैच को खत्म कर दिया।
मैच तो हुआ और फैंस ने पसंद भी किया। लेकिन सबसे निराशा भरी बात ये थी कि ये ब्रॉक लैसनर का अंतिम WWE लाइव इवेंट था। इस बात को लेकर फैंस काफी निराश दिखे। रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। और कहा ये जा रहा है कि इसके बाद लैसनर कंपनी को अलविदा कर देंगे। रैसलमेनिया को भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होगा।
In just over five minutes, Brock Lesnar retains his Universal title - and wins possibly his last WWE match for the considerable future - by pinning Kane #WWEBoston pic.twitter.com/J8p8VOuF5J
— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) March 31, 2018
ट्रिपल थ्रैट मैच में इस बार ब्रॉक लैसनर ने दोनों सुपरस्टार्स को बहुत पीटा। ब्रॉन स्ट्रोमैन को उन्होंने पहले शानदार दो सुपलैक्स देकर रिंग के बाहर फेंक दिया। और रिंग के अंदर फिर केन को एफ 5 देकर ये मैच जीत लिया। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक पॉवरस्लैम जरूर लैसनर को दिया लेकिन लैसनर को इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा। इससे पहले ये तीनों रॉयल रंबल में भी एक साथ भिड़ चुके है। यहां भी ब्रॉक लैसनर की जीत हुई थी।Suplex City to start the match pic.twitter.com/Rsa1vIilsL
— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) March 31, 2018