Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण WWE क्रिएटिव्स का डर है। उनको लग रहा है कि इस बड़े मैच का परिणाम के बारे में सभी जान चुके हैं। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच विवाद की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज़ 2016 से पहले हुई थी। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ से पहले वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर के मैच के चैलेंज को स्वीकार किया और उन्होंने 12 साल बाद WWE रिंग में कदम रखा। गोल्डबर्ग ने शानदार वापसी करते हुए सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट मैच में ब्रॉक लैसनर को सिर्फ 1 मिनट 26 सेकेंड में मात दी। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को रॉयल रम्बल मैच में भी एलिमिनेट किया, जिसकी वजह से इन दोनों स्टार्स के बीच रैसलमेनिया मैच की नींव पड़ी। उसके बाद गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया से पहले रॉ के आखिरी पीपीवी में केविन ओवंस को हराया और WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन WWE हालात को ध्यान में रखते हुए आखिरी समय में फैसला बदल कर गोल्डबर्ग को मैच जितवा सकती है। ऐसा होना एक ठीक फैसला भी हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 के बाद भी WWE के साथ काम करने को लेकर राजी हो गए हैं। ऐसा होने की स्थिति में ब्रॉक लैसनर को साल के आखिर में चैंपियन बनाया जा सकता है। अफवाहें है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द बीस्ट का सामना हो सकता है। अगर WWE ये करने के बारे में सोच रही है तो उसे ब्रॉक को रैसलमेनिया 34 से पहले ही चैंपियन बनाना होगा, ताकि मैच को लेकर अच्छा बिल्ड अप बनाया जा सके। रैसलमेनिया 33 बिल्कुल करीब आ गया है, ऐसे में WWE को जल्द ही कोई अच्छा फैसला लेना होगा।