19 जुलाई का स्मैकडाउन का एपिसोड WWE के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण होगा। WWE यूनिवर्स एक बार ड्राफ्ट का अनुभव करेगी। WWE ड्राफ्ट की वजह से फैंस को काफी उत्सुकता है, फैंस इंतजार में बैठे हैं कि कौन सा स्टार किस शो में जाएगा। पहले इस तरह की खबरें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर WWE ड्राफ्ट के दौरान मौजूद रहेंगे जोकि काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इस रिपोर्ट के सूत्र वहीं है जिन्होंने ये अफवाह फैलाई थी कि अगले साल का रॉयल रम्बल लॉस एंजलिस में होगा और उसकी टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है। हालांकि WWE ने अफवाह से पल्ला झाड़ लिया। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर को ड्राफ्ट के लिए एडवर्टाइज किया गया है, हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं है। लैसनर को 9 जुलाई को UFC 200 में पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन मार्क हंट के खिलाफ फाइट करेंगे। ये उनके लिए आसान बिल्कुल भी नहीं होगा। हंट ने UFC में पिछली 2 और कुल 6 फाइट्स नॉकआउट के जरिए जीती है। लैसनर को 9 जुलाई तक होने वाले लाइव इवेंट्स के लिए बुक नहीं किया गया है। उम्मीद कम ही है कि वो WWE ड्राफ्ट में आएं।