WWE कह रही है की ब्रॉक लैसनर अब भी समरस्लैम में आने के लिए बाध्य है, लेकिन अगर UFC 200 के बाद लैसनर फिट घोषित नहीं हुए तो वो WWE समरस्लैम में नहीं भी दिख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पता चल रहा है की ब्रॉक लैसनर के WWE कांट्रैक्ट में बदलाव कर दिए गए हैं, इन बदलाव के लिए खुद ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमैहन से बात की थी। आपको बता दें की हर छह महीने बाद कंपनी ब्रॉक लैसनर के कांट्रैक्ट पर चर्चा करती है की क्या ब्रॉक अपने काम से खुश हैं या नहीं। ऐसा कहा जा रहा है की ब्रॉक अब कुछ ही इवैंट में दिखेंगे। इस नए कांट्रैक्ट के अनुसार अब ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के बाद रॉ, स्मैकडाउन और किसी भी लाइव इवैंट में नहीं दिखेंगे। इसका मतलब ये है की ब्रॉक अब बस बड़े पे पर व्यू में ही दिखेंगे। अब देखना होगा की WWE कैसे ब्रॉक की कमी को रॉ और स्मैकडाउन या लाइव इवैंट में पूरी करेगी। इससे पहले ब्रॉक रॉ, स्मैकडाउन और कई लाइव इवैंट में भी दिखते थे।