पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन वॉल्टमैन ने X-Pac 1,2,360 शो के हालिया एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर द्वारा साइन की गई नई डील के बारे में बताया। ब्रॉक लैसनर का पुराना कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक का ही था, जिसे लैसनर ने रीन्यू कर लिया था। अभी तक किसी को अंदाजा नहीं था कि द बीस्ट को नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद WWE से कितना पैसा मिल रहा है। लेकिन शॉन वॉल्टमैन ने इस बारे में नई जानकारी मुहैया कराई है। शो के दौरान वॉल्टमैन और क्रिस्टी ओल्सन ने लैसनर ने नए कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की। ओल्सन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर को नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक WWE में एक मैच लड़ने के लिए करीब सवा चार करोड़ रूपये और टीवी पर नजर आने के लिए करीब 85 लाख रूपये मिल रहे हैं। यानि लैसनर टीवी पर आकर 5-10 मिनट के सैगमेंट से लाखों रुपये कमा रहे हैं। वॉल्टमैन ने आगे बताते हुए कहा कि WWE ब्रॉक लैसनर का नाम और उनकी इमेज को यूज़ कर सकती है, हालांकि इसके लिए WWE ब्रॉक लैसनर को पेमेंट करती रहेगी क्योंकि WWE मर्चैंडाइज़ और वीडियो गेम्स में लैसनर का नाम इस्तेमाल किया जाता है। ओल्सन ने कहा कि ब्रॉक लैसनर को मर्चैंडाइज़ की सेल का करीब 6% हिस्सा भी मिलेगा। एक्स पैक उर्फ शॉन वॉल्टमैन का मानना है कि अगर WWE के कॉन्ट्रैक्ट साइन से कंपनी को फायदा नहीं होता तो वो रीन्यू नहीं करती। इसका साफ और सीधा मतलब है कि लैसनर को मोटी रकम देने के बाद भी WWE का काफी मुनाफा हो रहा होगा। ये WWE और ब्रॉक लैसनर के लिए काफी अच्छी चीज़ है। फिलहाल WWE और ब्रॉक लैसनर दोनों में से किसी ने भी नई डील को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। WWE ने मेनिया के बाद सिर्फ इतनी जानकारी दी थी कि द बीस्ट ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू कर लिया है।