साल 2018 में होने वाले रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। टी मोबाइल एरीना की वेबसाइट के अनुसार एलिमिनेशन चैंबर के अँदर कई बड़े सुपरस्टार्स लड़ते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन फैंस शायद WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे। ब्रॉक लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा, इस बात पर चर्चा अभी भी चल रही है। उनके अगले दुश्मन के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और कई स्टार्स के नाम सामने आए हैं। साइट के मुताबिक रंबल मैच में रॉ रोस्टर का विनर नहीं होगा, जिसके बाद एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी होेगा। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी 2018 को होगा और टी मोबाइल साइट के मुताबिक कुछ ही स्टार्स इस बड़े पीपीवी का हिस्सा होने वाले हैं। "फैंस के पास मौका होगा कि वो WWE रॉ के सुपरस्टार्स को 10 टन के एक खतरनाक स्टील में लड़ते हुए देख पाएंगे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, फिन बैलर, समोआ जो, द मिज समेत इस पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।" लैसनर की गैरमौजूदगी में एक बात तो साफ हो जाती है कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया जाएगा। हालांकि शेड़्यूल और शो में दिखाए जा रहे सुपरस्टार्स के नाम अंतिम समय में बदल सकते हैं और खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अभी पीपीवी में तीन महीने का समय बाकी है, तो हो सकता है कि लैसनर इस पीपीवी का हिस्सा बन ही जाए। ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अभी कोई भी नंबर 1 कंटेंडर नहीं है, तो देखना होगा कि रॉ की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे लेकर जाया जाता है। हालांकि रॉ रोस्टर क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का हिस्सा नहीं है, तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दो हफ्तों के बाद ही लैसन के प्रतिद्वंदी का एलान होगा।