WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना सिर्फ रॉ का सबसे बड़ा टाइटल है, बल्कि ये WWE का भी सबसे खास खिताब है। फिलहाल रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर हैं जोकि रैसलमेनिया 33 से चैंपियन बने हुए हैं और एक बार भी टाइटल नहीं हारे हैं। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन वो सिर्फ 1 नॉन टाइटल मैच हो सकता है। ऐसा होने की वजह हो सकती है कि WWE को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले कोई अच्छा रैसलर नहीं मिल पा रहा है। आखिरी बार ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान नजर आए थे। सर्वाइवर सीरीज़ में उनका सामना एजे स्टाइल्स के साथ चैंपियन Vs चैंपियन मैच में हुआ था। दोनों ही स्टार्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ था। इस मैच में जीत भले ही ब्रॉक लैसनर की हुई, लेकिन एजे स्टाइल्स ने दिखा दिया था कि वो क्यों दुनिया के सबसे शानदार रैसलरों में शुमार हैं। आप सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर WWE के बाकी रैसलरों की तरह फुल टाइमर नहीं हैं। लैसनर WWE में गिने-चुने मौकों पर ही नजर आते हैं और इसी वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप हर हफ्ते रॉ में देखने को नहीं मिलती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नो मर्सी के बाद से ही डिफेंड नहीं किया गया है। ब्रॉक लैसनर ने नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपने खिताब का बचाव किया था। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उसके बाद से लैसनर टाइटल को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर, समरस्लैम, नो मर्सी में डिफेंड कर चुके हैं। रैसलिंग के जाने माने पत्रकार डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE फिन बैलर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए सही नहीं मानती। पहले अफवाहें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रॉयल रम्बल में फिन बैलर उनसे टक्कर लेंगे।