रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर शायद अपना टाइटल रॉ के आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में डिफेंड नहीं करने वाले हैं। कहा ये जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर सीधे अब WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में शिरकत करेंगे और अपने खिताब के लिए लड़ेंगे। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में 10 जर्मन सुपलैक्स और एफ-5 की मदद से मात देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था और इस खिताब को जीतने वाले चौथे सुपरस्टार बने थे।
हालांकि लैसनर के लिए कहा जा रहा है कि वो रैसलमेनिया 34 तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिताब को अपने पास रखेंगे और रोमन रेंस के खिलाफ ग्रेंड स्टेज पर लडेंगे। जबकि रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टर के मुताबिक इस प्लान में कभी भी बदलाव हो सकता है। Cage Side Seats के मुताबकि लैसनर आने वाले समय में अपने खिताब के साथ दस्तक देते रहेंगे लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबाकि ब्रॉक का नाम ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम के लिए तय कर दिया गया है। इसके अलवा कंपनी लैसनर के साथ वहीं कर सकती है जैसा साल 2014 से 2015 में किया था जब लैसनर ने लंबे वक्त तक खिताब अपने पास रखा था और कुछ पीपीवी जैसे समरस्लैम, रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में दस्तक दी थी। अफवाहें ये है कि ब्रॉक लैसनर के सामने रॉ के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे पहले होंगे। कंपनी कोशिश में है कि इन दोनों का मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में तय किया जाए, जबकि कहा ये भी गया है कि इसके बाद टाइटल के लिए ब्रॉक और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच समरस्लैम मे भी हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉक अब WWE में कब और कैसे दस्तक देते है और किसके खिलाफ अपने खिताब को बचाते है, हालांकि कंपनी पहले ही चैलेंजर के तौर पर चार सुपरस्टार के नाम पर विचार कर चुकी है लेकिन ब्रॉक के खिलाफ कौन होगा ये वक्त ही बताएगा।