ब्रॉक लैसनर ने अंतिम बार अपना यूनिवर्सल टाइटल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में डिफेंड किया था। पिछले महीने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन हुआ था। लेकिन अब वो कब नजर आएंगे इसको लेकर चर्चाएं लगातार चल रही है। पिछले महीने ये अफवाहें चल रही थी कि UFC में लैसनर वापसी करेंगे। लेकिन उसके बाद भी वो यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। अब कई फैंस ये उम्मीद लगा रहे है कि मनी इन द बैंक में वो वापसी करेंगे। अगर मनी इन द बैंक तक लैसनर के पास यूनिवर्सल टाइटल रहता है तो वो सीएम पंक के 434 दिनों तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रैसलमेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में लैसनर का अपना टाइटल डिफेंड करके सीएम ंपंक के रिकॉर्ड को तोड़ना शायद यहीं WWE चाहता है, इसलिए रोमन रेंस पिछले महीने लगातार दो बार हार गए। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि ब्रॉक लैसनर मनी इन द बैंक का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि,"लैसनर मनी इन द बैंक में फाइट नहीं करेंगे। मुझे नहीं पता कि वो रैसलिंग करने कब रिंग में उतरेंगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद सभी ने सोचा था कि वो मनी इऩ द बैंक में रैसलिंग करने उतरेंगे और शो में चार चांद लगाएंगे लेकिन इस शो में ऐसा कुछ नहीं होगा। मुझे लगता है कि समरस्लैम तक उन्होंने डील की है। और वो जुलाई में वहीं वापसी करेंगे।" अगले महीने मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन होगा। ये WWE का बहुत बड़ा इवेंट होता है। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। तमाम रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि अपना टाइटल फिर से लैसनर मनी इन द बैंक में डिफेंड करेंगे। लेकिन अभी तक लैसनर को लेकर कोई भी पुख्ता खबर नहीं आई है। अगर लैसनर मनी इऩ द बैंक में नहीं आते है तो फिर वो समरस्लैम में जरूर रिंग में उतरेंगे।