ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने पिछले हफ्ते हुई रॉ में जिंदर महल के चैलेंज का जवाब दिया था, लेकिन बीस्ट और उनके एडवोकेट को सर्वाइवर सीरीज से पहले होने वाले रॉ के एपिसोड के अलावा किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। ब्रॉक लैसनर इस साल रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और उसके बाद उन्होंने अपने टाइटल तो डिफेंड करने के लिए समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वो रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ अपने टाइटल को ड्रॉप कर देंगे। लैसनर का सामना सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मैच में एक नॉन टाइटल मैच में जिंदर महल के साथ होगा। हालांकि बीस्ट का 13 नवंबर को जॉर्जिया में होने वाले रॉ के शो से पहले किसी भी शो में आना मुश्किल ही नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव ब्रांड ने रॉ के ऊपर कब्जा किया था, लेकिन लैसनर उस अटैक का हिस्सा नहीं थे, तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि जब लैसनर एक बार फिर रॉ में नजर आएंगे तो उनका सारा ध्यान जिंदर महल के खिलाफ होने वाले मैच को बुक करने पर होगा और वो रॉ vs स्मैकडाउन की लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे। अगर ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज से पहले होने वाली रॉ के अलावा नजर नहीं आने वाले, तो इसका साफ तौर पर यह मतलब है कि उनका अगले अंडरसीज से कोई लेना देना नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर को अभी भी सर्वाइवर सीरीज में पहली जीत का इंतजार है, तो वो इस साल महल को हराकर अपना खाता खुलवाना चाहेंगे। फैंस अभी के लिए लैसनर और महल के बीच होने वाले मैच के लिए उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन अगर आगे की सोचे तो इस मैच से दोनों बीस्ट और मॉर्डन डे महाराजा को काफी फायदा हो सकता है।