WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को आपने हमेशा रिंग में फाइट करते हुए देखा होगा लेकिन वो संगीत को भी काफी पसंद करते है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर सिंगर कोल्टर वॉल की नई एल्बम को प्रमोट किया है। यहीं नहीं पिछले दो साल से वो कोल्टर वॉल की हर एल्बम और गाने को प्रमोट करते है। ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही कोल्टर वॉल के बड़े फैन रहे है। यहीं नहीं पिछले दो साल से वो कोल्टर वॉल के साथ काम भी कर रहे है। कोल्टर वॉल ने अपनी नई एल्बम को उतार कर इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। Congratulations to @ColterWall, making his New York City debut in support of his new album!https://t.co/aPolnytht6pic.twitter.com/LRBk0NZ351 — Brock Lesnar (@BrockLesnar) May 15, 2017 इससे पहले स्टोन कोल्ड के पॉडकास्ट पर वो इस युवा कनाडाई सिंगर की जमकर तारीफ कर चुके है। ब्रॉक लैसनर का कहना था कि," कोल्टर वॉल को मैं बहुत पसंद करता हूं। पहली बार जब मैंने उसका गाना सुना था तब से मैं उसका फैन हूं। मैं उसके गाने हर रोज सुनता हूं। ब्रॉक लैसनर तब से आज तक कोल्टर वॉल को प्रमोट करने में लगे हुए है। इससे पहले न्यू यार्क सिटी में कोल्टर वॉल के डेब्यू करते वक्त भी ट्वीट के जरिए लैसनर ने उनका प्रमोशन किया था। लैसनर ने लिखा था कि," मैं ब्रॉक लैसनर हूं। और मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा फैन हूं। और तुम्हारे गाने सुनता हूं"। इसके बाद कोल्टर वॉल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, आप मेरे गानों को पसंद करते हो तो मैं आपसे मिलना चाहता हूं। मैं आपको फॉर्म में जाकर आपके साथ मस्ती कर सकता हू। साथ ही सामने आपको गाने सुना सकता हूं। इसके अलावा कोल्टर वॉल ने ये भी कहा था कि वो स्टोन कोल्ड के बहुत बड़े फैन है। साथ ही साथ उनका ये भी कहना था कि वो बचपन से सिर्फ स्टोन कोल्ड के कारण WWE देखते आ रहे है। कोल्टर वॉल ने अपनी नई एल्बम के साथ डेब्यू किया है। वहीं ब्रॉक लैसनर इस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन है। एक्सट्रीम रूल्स में वो वापसी करेंगे। एक्सट्रीम रूल्स का आयोजन 4 जून को होगा। इसमें फैटल 5 वे मैच होगा। और जो इस मैच को जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।