ब्रॉक लैसनर ने जब से UFC में जाने का फैसला लिया है तब से ही लोगों को इस बात का इंतज़ार है की वो कब WWE में वापिस आएंगे। कुछ वैबसाइट के अनुसार वो समरस्लैम में वापसी कर सकते हैं तो कुछ के अनुसार ऐसा होना कुछ निश्चित नहीं है। ये सब उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर वो टैस्ट में पा हो गए तो उन्हे WWE में लड़ने दिया जाएगा। वैसे जो भी हो पर उनसे जुड़ी हर खबर पर WWE की नज़र होगी। वहीं दूसरों तरफ एक खबर ने सबको चौंका दिया है, और वो है ब्रॉक लैसनर का कैनडा को रिप्रेजेंट करना। जी हाँ, इस बात की पुष्टि हो गई है की ब्रॉक अब यूनाइटेड स्टेस्ट्स की तरफ से नहीं लड़ेंगे।
उनकी किट कुछ दिनों पहले रीबॉक ने सबके सामने लॉंच की, और इसमें कैनडा ही गीयर पर दिख रहा है। ब्रॉक लैसनर का जन्म और परवरिश दोनों यूनाइटेड स्टेट्स में ही हुई है। पर कुछ सालों से ब्रॉक ससकेचवन में शिफ्ट हो गए हैं। शायद इसी वजह से उन्होने ये बड़ा निर्णय लिया हो। इससे पहले ब्रॉक अमेरिका को ही रिप्रेज़ेन्ट करते थे, पर ऐसा नहीं होगा।