ब्रॉक लैसनर जब WWE में आते हैं तबाही साथ लेकर आते हैं। जब वो यूनिवर्सल चैंपियन थे तब भी तहलका मचाते थे अब वो नहीं है तो भी बवाल करते हैं । दरअसल, हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने नए लुक के साथ गेट को तोड़कर एक दम हीरो जैसी एंट्री की लेकिन काम विलन जैसा किया।
जी, हां WWE के खलनायक लैसनर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रहे यूनिवर्सल टाइटल के मैच में एंट्री मारी और दोनों सुपरस्टार्स को जमकर मारा। पहले टेबल के तुकड़े से लैसनर ने धोया जबकि बाद में एफ 5 मारकर ये इशारा किया कि वो अभी WWE का हिस्सा है और खिताब वापस हासिल करना चाहते हैं।
THE BEAST @BrockLesnar is HERE at @WWE #HIAC?! pic.twitter.com/dpvvCbKm88
— WWE (@WWE) September 17, 2018
ब्रॉक लैसनर की वापसी बेहद चौंकनी वाली थी क्योंकि ये मान लिया गया था कि वो UFC का हिस्सा बनने जा रहे थे। लैसनर की वापसी से WWE क्या प्लान बना रहा है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं । हालांकि ब्रॉक लैसनर का लुक काफी अलग था। लैसनर हमेशा से क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं , सालों से लैसनर को एक ही अंदाज में देखा है लेकिन हैल इन ए सैल में लैसनर बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछों के साथ आए।WHAT is @BrockLesnar doing here during this #UniversalChampionship match?! #HIAC pic.twitter.com/aMS5DD8z2J
— WWE (@WWE) September 17, 2018
Advertisement