ब्रॉक लैसनर जब WWE में आते हैं तबाही साथ लेकर आते हैं। जब वो यूनिवर्सल चैंपियन थे तब भी तहलका मचाते थे अब वो नहीं है तो भी बवाल करते हैं । दरअसल, हैल इन ए सैल पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने नए लुक के साथ गेट को तोड़कर एक दम हीरो जैसी एंट्री की लेकिन काम विलन जैसा किया। जी, हां WWE के खलनायक लैसनर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रहे यूनिवर्सल टाइटल के मैच में एंट्री मारी और दोनों सुपरस्टार्स को जमकर मारा। पहले टेबल के तुकड़े से लैसनर ने धोया जबकि बाद में एफ 5 मारकर ये इशारा किया कि वो अभी WWE का हिस्सा है और खिताब वापस हासिल करना चाहते हैं।
ब्रॉक लैसनर की वापसी बेहद चौंकनी वाली थी क्योंकि ये मान लिया गया था कि वो UFC का हिस्सा बनने जा रहे थे। लैसनर की वापसी से WWE क्या प्लान बना रहा है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं । हालांकि ब्रॉक लैसनर का लुक काफी अलग था। लैसनर हमेशा से क्लीन शेव रहना पसंद करते हैं , सालों से लैसनर को एक ही अंदाज में देखा है लेकिन हैल इन ए सैल में लैसनर बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछों के साथ आए। खैर, समरस्लैम में लैसनर को रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराया था , जिसके बाद लैसनर का वापस आने लगभग ना के बराबर था। हैल इन ए सैल में दस्तक देकर लैसनर ने सभी को चौंका दिया है। नया लुक लेकिन पुराने तेवर के साथ लैसनर आए है, देखना होगा कि क्या WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहा है या फिर वो सिर्फ पीपीवी के फायदे के लिए लैसनर को लेकर आया था।