WWE फैंस के महीनों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है, आज की रॉ में घोषणा हो गई की अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर की वापसी हो रही है। अगले हफ्ते की रॉ एट्लेंटा में होगी। इस बात का अभी कुछ पता नहीं चला है की ब्रॉक आने के बाद किस कहानी में होंगे, पर ये निश्चित है की समरस्लैम में अपने मैच से पहले ब्रॉक को WWE रैंडी ऑर्टन के साथ कहानी में दिखाना चाहेगी। रैंडी भी बैटलग्राउंड में दिखने के बाद आज की रॉ में नहीं दिखे, जो काफी अजीब था। दूसरी तरफ रैंडी स्मैकडाउन में हैं और ब्रॉक रॉ में तो इस स्थिति में कैसे इन दोनों की दुश्मनी को आगे बढ़ाया जाएगा ये भी देखने वाली बात होगी। इंटरनेट पर ये भी ख़बर चल रही है की रोमन रेन्स अभी खाली हैं, तो शायद ब्रॉक की रेन्स से दुश्मनी भी दिखाई जा सकती है। दूसरी ओर अभी पोल हेमन का कांट्रैक्ट अभी WWE के साथ है भी या नहीं, इसका खुलासा भी नहीं हुआ है। UFC में दो ड्रग टैस्ट में फेल होने के बाद ब्रॉक के साथ WWE आगे क्या करनी वाली है ये भी देखने वाली बात है, वैसे आपको बता दें की WWE और UFC के नियम बिल्कुल अलग हैं। जो चीज़ UFC में बैन है वो WWE में बैन हो ये ज़रूरी नहीं है।