5 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर की WWE वापसी से भारी नुकसान होगा

समरस्लैम में रोमन रेंस के हाथों टाइटल हारने के बाद लग नहीं रहा था कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE में वापिस आएंगे। लेकिन करीब 1 महीने के भीतर ही ब्रॉक लैसनर वापिस आए और उन्हें आते ही रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया। द बीस्ट लंबे समय के लिए WWE में आए हैं या फिर सिर्फ इसी मैच में दखल देने के लिए उन्हें बुलाया गया था। इस बात का पता तो शायद रॉ में ही मिल पाएगा। अगर वो पहले की तरह पार्ट टाइम रैसलर रहे तो कई सारे रैसलरों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि WWE लैसनर को सिर्फ मेन इवेंट में इस्तेमाल करना चाहेगी। आइए नजर डालते हैं कि उनके WWE में आने की स्थिति में किन-किन को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

WWE रोस्टर

अक्सर काफी सारे फैंस सवाल उठाते रहते हैं कि कंपनी सिर्फ गिने-चुने रैसलरों को ही मेन इवेंट में आने का मौका देती है। वैसे देखा जाए तो ये बात कुछ हद तक सही भी है। ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइमर को 500 से ज्यादा दिन तक चैंपियन बनाए रखने की वजह से टाइटल के साथ-साथ रैसलरों के हाथ से मौका छीना गया। अब फिर से वही कहानी दोहराई जा सकती है। अगर लैसनर फिर से मेन इवेंट का हिस्सा बन गए तो कई सारे रैसलरों को नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे रैसलर सिर्फ मिड और लॉ मिड कार्ड में ही रह जाएंगे।

केविन ओवंस

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद बातें सामने आ रही थी कि पॉल हेमन, केविन ओवंस के मैनेजर बन सकते हैं लेकिन अगले ही हफ्ते केविन की वापसी से प्लान धरा का धरा रह गया। अब एक बात तो साफ हो गई है कि केविन ओवंस को पॉल हेमन का साथ नहीं मिलने वाला और वो ना ही फिलहाल टाइटल शॉट मिलेगा। केविन ओवंस को हैल इन ए सैल मैच कार्ड में भी जगह नहीं दी गई। फिलहाल पता नहीं है कि केविन के साथ WWE क्या करने के बारे में सोच रही है।

रोंडा राउज़ी

ज्यादातर WWE फैंस रोंडा राउज़ी के अब तक के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। रैसलमेनिया 34 में इन-रिंग डैब्यू करने वाली रोंडा राउज़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमी प्रोमो करने की क्षमता है। आप किसी भी WWE दिग्गज का नाम उठाकर देख लीजिए, आपको उनकी प्रोमो करने की स्किल्स के बारे में पता चल जाएगा। पॉल हेमन फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। समरस्लैम के बाद माना जा रहा था कि वो किसी रैसलर के मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में रोंडा राउजी अच्छा विकल्प होतीं। अब ऐसा होने के चांस काफी कम हो गए हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बने। WWE चैंपियनशिप हारने के बाद सुपरस्टार को रीमैच मिलता है। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद उन्हें यूनिवर्सल टाइटल का मैच दिया जा सकता है। इस चीज़ का सबसे बड़ा खामियाज़ा ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही चुकाना पड़ेगा क्योंकि एक तो लैसनर बिना पिन हुए टाइटल जीतने का चांस गंवा बैठे और अब फिर से लैसनर की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

रोमन रेंस

ब्रॉन स्ट्रोमैन से पार पाना रोमन रेंस के लिए वैसे ही बड़ी चुनौती बनी हुई थी, अब लैसनर के वापिस आने से रोमन रेंस की मुसीबतें कम होने की बजाय बढ़ गई हैं। हो सकता है कि रॉ में आकर पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मांगे। वहां ब्रॉन स्ट्रोमैन आकर कह सकते हैं कि वो भी इस मैच का हिस्सा होंगे क्योंकि लैसनर की वजह से उनके हाथ से टाइटल छिना है। इस वजह से रोमन रेंस को एक नहीं बल्कि 2 सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल को बचाना पड़ सकता है। रोमन रेंस को फैंस की तरफ से चीयर मिल रहा है, अगर वो इन दोनों के खिलाफ रिंग में उतरेंगे तो हो सकता है कि फिर से फैंस उन्हें बू करने लगें।