रोमन रेंस द्वारा की गई बेइज्जती के बाद रिंग में लौटे ब्रॉक लैसनर, टाइटल किया डिफेंड

WWE रॉ का लाइव इवेंट 3 मार्च (भारत में आज) शिकागो में हुआ। फैंस के लिए ये शो काफी बड़ा होने वाला था क्योंकि शिकागो में ब्रॉक लैसनर की रिंग में वापसी होने वाली थी। WWE ने उनका मैच केन के साथ बुक किया हुआ था। ब्रॉक लैसनर रिंग में पॉल हेमन के साथ नजर आए और उन्होंने केन का सामना किया। दरअसल ब्रॉक लैसनर गिने-चुने लाइव इवेंट्स में ही नजर आते हैं। लैसनर के रिंग में आने को लेकर इस बारे फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी क्योंकि पिछली रॉ में एडवर्टाइज़ किए जाने के बाद भी वो हिस्सा नहीं बने। बाद में पॉल हेमन ने लैसनर के रिंग में आने को लेकर जानकारी दी। पॉल हेमन ने ट्वीट कर कहा था, "मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मैं अपने कॉन्ट्रैक्ट के दायित्व को अच्छे से समझते हैं। इसलिए हम लोग इस शनिवार को शिकागो के यूनाइटेड सैंटर में होने वाले लाइव इवेंट में नजर आएंगे।" पॉल हेमन की बात सच निकली और लैसनर शिकागो के यूनाइटेड सैंटर एरीना में मैच के लिए पहुंचे। केन भी करीब 1 महीने के बाद कल ही रिंग में लौटे थे। आज हुए मैच में उन्हें लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में उतारा गया। हालांकि इस मैच में जीत ब्रॉक लैनसर की ही हुई। केन, ब्रॉक लैसनर को चोकस्लैम देने की कोशिश कर रहे थे, तभी लैसनर ने उन्हें पकड़कर F-5 दिया और मैच को अपने नाम किया। रॉयल रम्बल के बाद पहली बार ब्रॉक लैसनर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

#BrockLesnar came to #WWEChicago, and conquered. @paulheyman

A post shared by WWE (@wwe) on

ब्रॉक लैसनर ने मात्र 30 सेकेंड्स के भीतर ही केन को मात दी।

आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ के लिए ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को एडवर्टाइज़ किया गया था। WWE शो की शुरुआत से ही प्रोमो चला रही थी कि रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना होगा। रिंग में रोमन रेंस नजर आए, लेकिन ब्रॉक लैसनर का कोई अता पता नहीं था। हालांकि प्रोमो के दौरान रोमन रेंस ने बताया था कि शो में ब्रॉक लैसनर नहीं आएंगे। WWE रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की टक्कर देखने को मिलेगी। जल्द ही इस दुश्मनी की शुरुआत हमें रॉ पर देखने को मिलेगी।