समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर के खिलाफ कौन लड़ेगा? ये सवाल फैंस के दिमाग में लगातार चल रहा है। काफी सारी अफवाहें इसके लिए चल रही है । केजसाइट शीट्स की रिपोर्ट के बारे में बात की जाए तो इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। जहां ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछली बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। जहां रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। रोमन रेंस और लैश्ले की दुश्मनी बाद में शुरू हुई। एक्सट्रीम रूल्स में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस को हरा दिया था। इस हफ्ते रॉ में आकर पॉल हेमन ने बोला कि लैसनर समरस्लैम में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार है। अब अगले हफ्ते लैश्ले और रोमन रेंस के बीच मैच होगा। और जो भी ये मैच जीतेगा वो समरस्लैम में लैसनर का मुकाबला करेगा। WWE यूनिवर्स अब ब्रॉक लैसनर से थक चुके है। पिछले एक साल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप उनके पास है। और वो पार्ट टाइम के तौर पर काम यहां करते है। फैंस चाहते है कि अब कोई नया चैंपियन यहां बने। WWE यूनिवर्स भी चाहता है कि ट्रिपल थ्रैट मैच इस चैंपियनशिप के लिए हो। रोमन रेंस दो बार पहले लैसनर के खिलाफ हार चुके है। वैसे देखा जाए तो रोमन रेंस और लैसनर के बीच मैच होना चाहिए और फिर आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन आकर अपना कैश इन करें। 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। अगले हफ्ते इस बात का पता चल जाएगा की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कौन फाइट करेगा। ट्रिपल थ्रैट मैच होने की उम्मीद ज्यादा है। लैश्ले को भी इसके लिए मौका मिलना चाहेिए क्योंकि पिछले हफ्ते रोमन रेंस को लैश्ले ने हराया था।