वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले साल रैसलमेनिया 33 के बाद से अब तक वह यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। हाल ही में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उन्होंने एक बार फिर से रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। रोमन रेंस के साथ ब्रॉक लैसनर का मुकाबला हमेशा से ही शानदार रहा है लेकिन अब समय आ गया है कि ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस की बजाय बाकी सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करें। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनके साथ ब्रॉक लैसनर को जरुर मुकाबला करना चाहिए।
पीट डन
हम इस बात पर जोर नहीं देना चाहते है कि क्या ये मैच वास्तव में उतना अच्छा होगा जिसकी हम उम्मीद करते हैं, लेकिन हम यह जरुर कहना चाहेंगे कि पीट डन इस जनरेशन के प्रतिभाशाली रैसलर हैं, जो ब्रॉक लैसनर के साथ शानदार मुकाबला कर सकते हैं। हालांकि एक सत्य यह भी है कि विंस मैकमैहन कभी भी ब्रॉक लैसनर के साथ पीट डन को बुक नहीं करेंगे, लेकिन अगर कभी ऐसा होता है कि तो पीट डन को मेन रोस्टर पर बिग पुश मिलेगा और मेन रोस्टर पर उन्हें एक अलग पहचान मिलेगी।
केविन ओवंस
ब्रॉक लैसनर को केविन ओवंस के साथ जरूर मुकाबला करना चाहिए, हालांकि कई फैंस शायद इसे पसंद न करें लेकिन कुछ फैंस के लिए निश्चित रुप से यह एक ड्रीम मैच होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि यह मुकाबला रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के स्तर का नहीं होगा लेकिन फिर भी ब्रॉक लैसनर को केविन के साथ मुकाबला जरूर करना चाहिए। यह उतना भी कमजोर मुकाबला नहीं होगा जैसा फैंस सोच रहे होंगे।
बॉबी लैश्ले
हाल ही में रॉ के एपिसोड पर बॉबी लैश्ले ने WWE में शानदार वापसी की है। वापसी के बाद वह 6 मैन टैग टीम मैच में शामिल हुए, जहां फैंस ने उन्हें बू किया। WWE को चाहिए कि बॉबी लैश्ले का इस बार कंपनी में सफर पिछली बार के मुकाबले कुछ अलग होना चाहिए। बॉबी लैश्ले के WWE में साइन करने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर और उनके बीच मुकाबले की अफवाह उड़ रही है। दोनों ही सुपरस्टार MMA बैकग्राउंड से हैं ऐसे में अगर दोनों के बीच फिउड होती है तो यह वाकई एक ड्रीम मैच होगा।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच पिछले साल से मुकाबले की अफवाहें चल रही हैं। अफवाह तो यह उड़ी कि सैथ रॉलिंस रैसलेमनिया में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेंगे लेकिन अभी तक हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। हमारे ख्याल से अब वक्त आ गया है कि रॉलिंस और लैसनर के बीच मुकाबला हो। पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने कहा था कि वह ब्रॉक लैसनर की तरह चैंपियन नहीं बने रहना चाहते हैं, जो केवल दिखावा करते हैं। WWE इस चीज को लेकर एक स्टोरीलाइन बना सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
अगर आप किसी WWE फैंस से पूछेंगे कि आप अब किस सुपरस्टार को ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करते देखना चाहते हैं तो ज्यादातर फैंस का जवाब ब्रॉन स्ट्रोमैन होगा। पिछले एक साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ पर सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वर्तमान में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस की बजाय ब्रॉन स्ट्रोमैन से जरूर मुकाबला करना चाहिए। हमारे ख्याल से लैसनर के लिए इससे अच्छा विकल्प कुछ भी नहीं हो सकता है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव