समरस्लैम को अब बस एक हफ्ता बचा हैं। रैसलमेनिया के बाद दूसरे सबसे बड़े इवेंट के लिए फैंस और सुपरस्टार्स पूरी तरह तैयार है। समरस्लैम का ये 31वां शो होगा। ब्रुकलिन में इसका आयोजन 19 अगस्त को होगा। इस शो का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। अभी इसकी सिर्फ उम्मीद की जा रही है।
इसके अलावा मैच कार्ड में रोंडा राउजी vs एलेक्सा ब्लिस, सैथ रॉलिंस vs जिगलर, नाकामुरा vs जैफ हार्डी, कार्मेला vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर, एजे स्टाइल्स vs समोआ जो के मैच है। लेकिन इसके अलावा एक मैच ऐसा भी है जिस पर फैंस की नजरें है। केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाला मैच। इस मैच में मनी इऩ द बैंक कॉन्ट्रैक्ट दांव पर लगा होगा। अगर मैच डिस्क्वालिफाई भी होता है तो केविन ओवंस मैच जीत जाएंगे। काफी मजेदार मैच ये होने वाला है।
कई रिपोर्ट और रैसलिंग कम्यूनिटी में ये बात चल रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत नहीं है। स्ट्रोमैन के सामने जो भी चैलेंज आया उन्होंंने उसे दूर भगाया है। लैसनर का नाम भी इसमें शामिल है। अब सवाल ये उठता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को ज्यादा ताकतवर दिखाने के चक्कर में कहीं WWE अपने टॉप हील केविन ओवंस को ना खो दे। ओवंस की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्ट्रोमैन चैंपियन बनना डिजर्व करते है। उऩ्होंने काफी मेहनत यहां की है। अगर एक बार यूनिवर्सल टाइटल स्ट्रोमैन जीत जाते है तो फिर कोई शानदार प्रतिद्वंदी उनके लिए नहीं बचेगा। रोस्टर में इस समय बेबीफेस के तौर पर स्ट्रोमैन काम कर रहे है। अगर यूनिवर्सल चैंपियन स्ट्रोमैन बन जाते है तो फिर उन्हें एक बढ़िया हील के साथ फ्यूड कराना होगा। जो कि संभव नहीं दिख रहा है।
अब स्ट्रोमैन और ओवंस के बीच मैच है। अब इसमें डायरेक्ट को स्ट्रोमैन को हरा नहीं सकते है। अगर स्ट्रोमैन की ब्रांड वैल्यू बनाए रखनी है तो फिर किसी को बीच में दखलअंदाजी करनी होगी। जिसके बाद केविन ओवंस की जीत हो जाए। जिंदर महल ये काम कर सकते है। क्योंकि अभी इन दोनों के अलावा जिंदर महल भी इस फ्यूड में शामिल हैॆं। केविन ओवंस इससे पहले ही सबसे अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन रहे है। और एक बार फिर से उन्हें मौका मिलना चाहिए। गोल्डबर्ग के खिलाफ हारने के बाद से उन्हें रीमैच भी नहीं मिला है। अगर वो यहां चैंपियन बन जाते है तो वो दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। केविन ओवंस माइक से भी रिंग में अच्छे नजर आते है।
रोस्टर में सबसे अच्छा प्रोमो केविन ओवंस ही देते है। मेन रोस्टर में हील के किरदार में भी जल्दी अपने आप को केविन ओवंस ढाल देते है। फैंस को काफी आसानी इसके बाद हो जाती है। WWE इस गोल्डन मौके के बारे में जरूर सोचेगा। WWE करियर भी यहां से ओवंस का बदल जाएगा। अगर केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत जाते है और फिर रोमन रेंस पर कैश इन करते है तो ये यादगार पल समरस्लैम का होगा। जिस हिसाब से स्टोरीलाइऩ चल रही है उससे कहीं ना कहीं लगता है कि केविऩ ओवंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे।