ब्रॉक लैसनर 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को होने वाली समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले भी रेंस का मैच खिताब के लिए लैसनर के खिलाफ हुआ है लेकिन हर वक्त रोमन रेंस को मुंह की खानी पड़ी। WWE ने जब जब रोमन रेंस को लैसनर के खिलाफ मौका दिया तब-तब किसी कारण से रेंस को हार ही नसीब हुई। लेकिन अब रेंस के पास समरस्लैम में चांस होगा कि वो 8वें सुपरस्टार बन जाए जो ब्रॉक को हरा पाएंगे। लैसनर WWE में ऐसे रैसलर हैं जिनको हराना काफी मुश्किल है, कई दिग्गजों ने ब्रॉक को रिंग में मात देने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिर्फ लैसनर की जीत का सामने आता है। स्ट्रोमैन, केन , समोआ जो , रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार ने लैसनर को चैलेंज किया लेकिन जीत हासिल करने में कोई कामयाब नहीं हुआ। रोमन रेंस अगर समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे तो वो WWE के 8वें सुपरस्टार होंगे जो लैसनर को मात दे पाएंगे। इससे पहले कर्ट एंगल, एडी गुरेरो, गोल्डबर्ग, बिग शो, ट्रिपल एच, अंडरटेकर और जॉन सीना लैसनर को रिंग में ढेर कर चुके हैं। रोमन रेंस के पास मौका होगा कि वो इस लिस्ट में अपना शामिल करे और WWE यूनिवर्स को अपनी प्रतिभा साबित कर पाए। WWE ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और पूछा है कि क्या रेंस समरस्लैम में लैसनर को हरा पाएंगे?
रोमन रेंस को रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच दिया गया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज में रेंस जीत तो गए थे लेकिन रेफरी के एक गलत फैसले ने रेंस का पूरा खेल बिगाड़ दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार रेंस की जीत लगभग पक्की है लेकिन देखना होगा समरस्लैम में WWE यूनिवर्स को क्या नजारा देखने को मिलता है।