प्रोफेशनल रैसलिंग के बाहर WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को कम ही देखा जाता है। हाल ही में ब्रॉक लैसनर कनाडा में हुए एक फार्म प्रोग्रेस शो में नजर आए। ब्रॉक लैसनर का जन्म साउथ डकोटा के वैस्टर में हुआ, उनके परिवार का एक डेयरी फार्म है। प्रोफेशनल रैसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में नाम कमाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने परिवार के साथ अमेरिका छोड़ दिया और वो लोग मैरीफील्ड में रहने लगे। आखिरी बार ब्रॉक लैसनर मंडे नाइट रॉ में 12 जून 2017 को नजर आए थे, जहां उनके और समोआ जो के बीच झड़प देखने को मिली। ब्रॉक लैसनर रेजीना की ट्रिप पर हैं, जहां उन्होंने खेती के ट्रेड शो में हिस्सा दिया। ये शो रेजीना के इवराज पैलेस में हुआ। ये इवेंट 21 जून को शुरु हुआ और यहां ब्रॉक लैसनर ने फैंस के साथ कुछ फोटो भी क्लिक की।
द बीस्ट ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते होने वाले रॉ में नजर आएंगे, अगले हफ्ते रॉ में आकर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बिल्ड अप देखने को मिलेगा। 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो के साथ सामना होगा। एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो ने फैटल 5 वे मैच को जीतकर नंबर 1 कंटैंडर का तमगा हासिल किया। ब्रॉक लैसनर कई बार कह चुके हैं कि वो अपनी पर्सनल को लाइफ को सीक्रेट रखते हैं। ऐसे में उन्हें बाहर के इवेंट में फैंस के साथ देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने साल 2015 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पोडकास्ट में कहा था कि उनकी खेती में काफी दिलचस्पी है।