अमेरिका के विनीपेग Bell MTS Place एरीना ने फेसबुक पर WWE के लाइव इवेंट का एलान किया। 30 सितंबर को होने वाले इस लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर भी हिस्सा लेंगे। इस लाइव इवेंट के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़, सिजेरो, शेमस, सिजेरो, एलेक्सा ब्लिस, बेली, द हार्डीज़ और साशा बैंक्स को एडवर्टाइज़ किया गया है। ये WWE रॉ का लाइव इवेंट होगा।
ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, वो WWE के कुछ लाइव इवेंट्स में शिकरत करने के लिए बाध्या हैं। 2015 के बाद से ब्रॉक लैसनर ने अमेरिका के कई शहरो में हुए लाइव इवेंट्स में हिस्सा लिया और इसके अलावा वो जापान, कनाडा और मैक्सिको में हुए लाइव इवेंट में भी नजर आए थे। विनिपेग शहर ब्रॉक लैसनर के लिए बेहद खास है, ऐस में वहां के लाइव इवेंट के लिए उन्हें बुक किया जाना आश्चर्य की बात नहीं है। ब्रॉक लैसनर का परिवार विनिपेग जैट्स का फैन है, जोकि बैल MTS प्लेस एरीना में खेलते हैं। ब्रॉक लैसनर कई लाइव इवेंट्स में शिरकत करते हुए नजर आएंगे। 29 जुलाई को लैसनर डिट्रॉइट, पिट्सबर्ग में होने वाली रॉ, 12 अगस्त को फ्लोरिडा के टैम्पा में होने वाले लाइव इवेंट, बॉस्टन में होने वाले रॉ और उशके बाद 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम में नजर आएंगे। समरस्लैम के बाद भी लैसनर 28 अगस्त को मैम्फिस में होने वाली रॉ का हिस्सा होंगे और 13 सितंबर को हवाई के होनूलुलु और 24 सितंबर को कैलीफॉर्निया में होने वाले नो मर्सी पीपीवी में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्होंने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हाल ही में हुए रॉ के पहले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ जीत हासिल कर अपने खिताब का बचाव करेंगे। लैसनर की नजरें समरस्लैम पर टिकी हुई होंगी, हालांकि उनके लिए अभी तक समरस्लैम के प्रतिद्वंदी का नाम सामने नहीं आया है।