कई समय से बताया जा रहा कि ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में गंभीर चोट लग गई थी। हालांकि ये भी अफवाहें है कि लैसनर को चोट को स्किन पर लाया गया है। लैसनर को बैकस्टेज चोट लगी जिसको कंपनी द्वारा फैंस के सामने दिखाया गया। केजसाइड्स के मुताबिक लैसनर की चोट सिर्फ अफवाहें है। ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स का मैच सर्वाइवर सीरीज में काफी जबरदस्त हुआ। ये मैच काफी लोगों ने पसंद किया। लैसनर को मैच के दौरान स्टाइल्स ने काफ क्लचर सबमिशन मूव में पकड़ लिया था। हालांकि मैच को लैसनर ने जीत लिया था लेकिन ब्रॉक लंगड़ाते हुए बैकस्टेज जाते हुए दिखे। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की चोट की खबर सबसे पहले रैसलिंग ऑर्ब्जवर ने पब्लिश की थी, जिसके बाद रूमर राउंडअप में केज साइड सीट्स ने इसे बताया था। हालांकि कहा जा रहा कि लैसनर को चोट बैक्स्टेज आई थी लेकिन फैंस के सामने लाने के लिए इसे मैच के दौरान लाया गया। अब ब्रॉक लैसनर कुछ वक्त के लिए रिंग से बाहर है। लैसनर की वापसी के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वो रॉ के पीपीवी रॉयल रंबल में दस्तक देंगे, उससे पहले फैंस यूनिवर्सल चैंपियन को रिंग में नहीं देख पाएंगे। एजे स्टाइल्स ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में काफी प्रभावित किया था। इससे पहले लैसनर का मैच जिंदर महल के खिलाफ होने वाला था। अब एजे स्टाइल्स अपने खिताब को जिंदर महल के खिलाफ ब्लू ब्रांड के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन में डीफेंड करेंगे।