WWE में ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE चैंपियन है और 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को रोमन रेंस के खिलाफ समरस्लैम में टाइटल को डिफेंड करेंगे।दोनों की दुश्मनी लंबे वक्त से चली आ रही है लेकिन इस बार शायद इस कहानी का अंत हो जाए । रेंस इस मैच को जीत लेते हैं तो लैसनर को हराने वाले WWE में 8वें सुपरस्टार बन जाएंगे। इससे पहले कर्ट एंगल, एडी गुरेरो, गोल्डबर्ग, बिग शो, ट्रिपल एच, अंडरटेकर और जॉन सीना, लैसनर को रिंग में ढेर कर चुके हैं। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर ने हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था,जिसके बाद से आज तक लैसनर को कई नहीं हरा पाया है। चैलेंजर कई सारे बदले लेकिन विजेता हमेशा ब्रॉक लैसनर ही रहे। अब कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम में ये टाइटल लैसनर के हाथों को फिसल जाएगा और रेंस के कंधों पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब होगा। अगर रेंस इस मैच को जीत लेते हैं तो वो पूर्व दिग्गज एडी गुरेरो के बाद पहले सुपरस्टार होंगे जो लैसनर को टाइटल मैच में पिन कर पाएंगे। आपको बता दे कि रैसलमेनिया 31 में जब रेंस और लैसनर का टाइटल मैच था तब रॉलिंस ने ब्रीफकेस को कैश इन करके रेंस को पिन किया था। ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने कुछ सेकेंड्स में पिन कर हरा दिया था। उसके बाद से लैसनर को कोई नहीं हरा पाया है, आकंड़ों के मुताबिक 629 दिनों तक लैसनर को WWE का कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर पाया है। 20 नवबंर 2016 को सर्वाइवर सीरीज हुई थी और आज की तारीख तक लैसनर को कोई भी पिन नहीं कर सका।
लैसनर WWE में चैंपियनशिप को अपने पास सबसे ज्यादा दिनों तक रखने वाले पहले सुपरस्टार है। अब रेंस के पास मौका होगा कि वो एडी गुरेरो के बाद पहले रैसलर बने जो लैसनर को पिन कर चैंपियनशिप जीते। एडी गुरेरो ने साल 2004 की नो वे आउट में लैसनर को पिन करके जीत दर्ज की थी। अब देखान होगा कि क्या समरस्लैम में रोमन रेंस, लैसनर को हराने वाले 8वें सुपरस्टार बनते है या नहीं ।