कुछ दिन बाद समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला है। इस अहम मैच के लिए तैयारी पूरी हो गई है जबकि बची कुची कसर इस हफ्ते रॉ में देखने को मिली। रेंस ने समरस्लैम के मैच से पहले रॉ में प्रोमो किया और एक बार फिर से जीत का दांवा किया। इस दौरान रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को UFC में जाने के लिए कहा साथ ही गंदी गाली दी। तभी पॉल हेमन वहां पहुंच गए और रेंस को फ्यूचर बताने लगे और रेंस को अपना क्लाइंट बनने का ऑफर दिया। रोमन रेंस ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और हेमन को जाने के लिए कहा। हेमन बार बार रेंस से हाथ मिलने की बात करते रहे।
एक वक्त ऐसा लगा कि रेंस अब हेमन का साथ देने वाले क्योंकि वो हेमन द्वारा दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ने लगे। तभी पॉल हेमन ने रेंस की आंखों में स्प्रे मार दिया , जिसके कारण रोमन रेंस कुछ देख नहीं पाए। इसके बाद ब्रॉक लैसनर की एंट्री हुई और उन्होंने रेंस की जमकर धुनाई की। लैसनर ने रेंस द्वारा दी गई गाली का मुंह तोड़ जवाब दिया। हेमन द्वारा मारे गए स्प्रे से रेंस अंधे हो सकते थे या फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
खैर, लैसनर ने अपने इरादें इस हफ्ते की रॉ में साफ कर दिए हैं। अब इंतजार है 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) का जब समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की भिड़ंत होगी।