काफी दिनों से WWE और ब्रॉक लैसनर फैंस को इस बात का इंतज़ार था की कब ब्रॉक के समरस्लैम विरोधी का पता चलेगा। इस बारे में लोग काफी सारी बातें कर रहे थे। कुछ के अनुसार कोई बाहरी स्टार ब्रॉक का विरोधी होने वाला था तो कुछ के अनुसार ब्रॉक को कोई पुराना स्टार विरोधी के रूप में मिलता। पर अब इस बात का पता चल गया है की ब्रॉक समरस्लैम में किस से लड़ने वाले हैं। समरस्लैम में ब्रॉक का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। इस बार की स्मैकडाउन टेपिंग में ब्रॉक के बारे में कोई भी ज़िक्र नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद SportsNet पर पता चला की ब्रॉक की लड़ाई रैंडी से होगी। रैंडी की अभी चोट से वापसी नहीं हुई है, पर WWE ने उनका नाम कई लाइव इवैंट के लिए प्रचारित करना शुरू कर दिया है। इससे ये आइडिया तो हो गया था की रैंडी को वापसी के बाद बड़ी लड़ाई मिलने वाली है। पर किसी को ये अंदाज़ा नहीं था की WWE इतने बाद मैच पर काम कर रही है। वैसे UFC 200 के बाद अगर ब्रॉक लैसनर की फिटनेस सही रहेगी तब ही वो लड़ने के लिए फिट होंगे, वरना उनका इस बड़े इवैंट में भाग लेना मुश्किल भी हो सकता है।