आज अमेरिका के इंडिपेंडेंस डे वाले दिन रॉ का एपिसोड हुआ। जिसमें काफी सारे चीजें देखने को मिली। आज ऐसा देखने को मिला कि न्यू डे की टीम में दरार पड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर एंजो, कैस ने जॉन सीना पर मदद करते हुए टीम बनाकर द क्लब को मारा। आज हुए मनडे नाइट रॉ के एपिसोड रॉ और स्मैकडाउन की पूर्व जनरल मैनेजर विकी गुरेरो की वापसी हुई और उनका सैगमेंट देखने को मिला, हालांकि इसी दौरान सिक्योरिटी के लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया। लेकिन एक चीज जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो था, समरस्लैम 2016 के लिए ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान, ये फैसला इस हफ्ते समरस्लैम में लिया जाएगा। ब्रॉक लैसनर की 10 तारीख को UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ फाइट होनी है। इस हफ्ते की रॉ की कम रेटिंग होने की बात को ध्यान में रखते हुए WWE ने ब्रॉक लैसनर को लेकर ये फैसला किया। अब सबके जहन में ये सवाल है कि जॉन सीना का प्रतिद्वंदी कौन होगा। अभी कंपनी के सारे बड़े स्टार्स किसी न किसी फाइट में लगे हुए हैं। ऐसा मतलब ये भी हो सकता है कि लैसनर का विरोधी NXT का कोई स्टार हो सकता है। WWE अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है, ऐसे में कुछ भी उम्मीद की जा सकती है। बैटलग्राउंड में जीतने वाला शील्ड का सदस्य भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ सकता है। लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि WWE उन्हें टाइटल की रेस में डालती है या नहीं।