केज साइट सीट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ी अफवाह सामने आई है। खबर ये है कि ब्रॉक लैसनर अब ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर तक होने वाले सभी रॉ के एपिसोड को हिस्सा होंगे। सिर्फ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले होने वाले रॉ में वो नजर नहीं आएंगे। रैसलमेनिया के बाद से ब्रॉक लैसनर अभी तक नजर नहीं आए है। लेकिन इस हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में वो वापसी कर रहे है। फैंस ब्रॉक लैसनर को काफी याद भी कर रहे है। हालांकि कई लोगों ने WWE पर सवाल भी खड़े किए की क्यों पार्ट टाइमर को यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया गया। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। वो अब लगातार रॉ में नजर आएंगे। अब वो अपना टाइटल समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। सिर्फ इस पीपीवी से पहले होने वाले एपिसोड में लैसनर नजर नहीं आएंगे। अफवाहें ये भी सामने आई है कि लैसनर इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। और WWE के प्लान के मुताबिक फिन बैलर अगले सुपरस्टार होंगे जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।