WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते यानि 12 जून को होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ अमेरिका के लूसियाना में होगा। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया के बाद रॉ में नजर आए थे। WWE ने ट्विटर क जरिए ब्रॉक लैसनर की वापसी का एलान किया।
आपको बता दें कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में समोआ जो ने ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर औ रोमन रेंस को हराया और वो WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। समोआ जो ने एक्सट्रीम रूल्स के मेन इवेंट मैच में फिन बैलर को कोकिना क्लच में जकड़ लिया और मैच को अपने नाम किया। अब ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत होना तय हो गया है।
आज हुई रॉ में पॉल हेमन रिंग में नजर आए। समोआ जो ने पॉल हेमन को ही कोकिना क्लच मूव में जकड़ लिया और जो ने बताने की कोशिश करी कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के साथ क्या हो सकता है।
रॉ के दौरान पॉल हेमन एक बैकस्टेज सैगमेंट में नजर आए, जहां पॉल फोन पर ब्रॉक लैसनर से बात कर रहे थे। पॉल फोन पर कह रहे थे कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में आएं ताकि समोआ जो में डर पैदा किया जा सके। ब्रॉक लैसनर को जुलाई में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी तक 5 रॉ एपिसोड्स में नजर आना है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को द डैस्ट्रॉयर और द बीस्ट के बीच टक्कर होगी। समोआ जो के सामने चैंपियन बनने के लिए द बीस्ट की बड़ी चुनौती होगी।
WWE रॉ में ब्रॉक लैसनर की वापसी के एलान के बाद फैंस के बीच उत्साह पैदा हो जाएगा कि अपने एडवोकेट पर समोआ जो द्वारा किए गए हमले का बदला वो कैसे लेंगे। क्या ब्रॉक लैसनर को भी समोआ जो कोकिना क्लच का शिकार बनाएंगे ?