ब्रॉक लैसनर अपना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप केन के खिलाफ आने वाले WWE हाउस शो में डिफेंड करेंगे। WWE ने तारीख और प्रतिद्वंदी का एलान किया। इसी हाउस शो में जॉन सीना का मुकाबला भी होगा।
ब्रॉक लैसनर इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है। वो पार्ट टाइम शिड्यूल के तौर पर यहां काम करते है। उन्होंने लाइव इवेंट के अलावा कई पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड किया है। जब भी WWE रिंग के अलावा ब्रॉक लैसनर ने कहीं और फाइट की है WWE यूनिवर्स ने हमेशा चीयर किया और उत्साह दिखाया। वो भी तब जब बड़ी फाइट हो।
3 मार्च को शिकागो में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यूनिवर्सल टाइटल के लिए केन के साथ होगा। यूनाइटेड सेंटर ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
फ्री एजेंट जॉन सीना को भी इस इवेंट के लिए शिड्यूल किया गया है। इसके अलावा रॉ के टॉप स्टार रोमन रेंस भी इसमें फाइट करेंगे। यूनाइटेड सेंटर में वैसे 20 साल बाद ये लाइव इवेंट का आयोजन होगा। यहां पहले इसलिए नहीं होता था क्योंकि ये किसी अन्य इवेंट के लिए बुक किया जाता था।
3 मार्च को इस लाइव इवेंट में धूम धड़ाका होगा। WWE ने अपने वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी है। WWE भी इस इवेंट को बड़ा बनाना चाहता है। क्योंकि 20 साल बाद यहां इवेंट हो रहा है। रॉ के सभी टॉप सुपरस्टार्स को यहां पर शिड्यूल किया गया है। अब फैंस भी इसका काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब फैंस के पास अपने पसंदीदा सुपरस्टार को चीयर करने का टाइम आ गया है। वैसे हाल ही में रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर ने अपना टाइटल केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड किया था। अब इसके बाद शायद वो इस लाइव इवेंट में ही नजर आएंगे।For the first time in over 20 years, @WWE returns here with @BrockLesnar, @JohnCena and more! #WWEChicago
? ON SALE NOW
? INFO: https://t.co/hArevn3eiP
? GIVEAWAY: https://t.co/j1upvxp8jt pic.twitter.com/eutL4lIfhA — United Center (@UnitedCenter) January 23, 2018