एलिमिनेशन चैंबर पीपीपी अभी हुआ भी नहीं है और लगता है कि ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने रैसलमेनिया 34 के मैच को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। एलिमिनेशन चैंबर मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, फिन बैलर, इलायस, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन उतरेंगे। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया 34 में होगा। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले ही पॉल हेमन ने एलान कर दिया है कि पीपीवी के बाद होने वाली रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे। पॉल हेमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात की जानकारी देते हुए सभी रैसलरों को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने लिखा, "WWE एलिमिनेशन चैंबर मैच के विजेता को अभी से मेरी शुभकामनाएं। मैं पहले से ही उस सुपरस्टार से माफी भी मांगना चाहता हूं, जिसका सामना एलिमिनेशन चैंबर के बाद होने वाली रॉ में ब्रॉक लैसनर से होगा।"
पॉल हेमन की बातों से साफ है कि एलिमिनेशन चैंबर के अगले दिन होने वाली रॉ में लैसनर और चैंबर मैच की विजेता की भिड़ंत होनी तय है। ये रॉ इस साल की सबसे खास रॉ में से एक होगी क्योंकि यहीं से पता चलेगा कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए होने वाली दुश्मनी की शुरुआत किस तरह से होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रोमन रेंस जीत हासिल करेंगे और उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया 34 में होगा। रोमन रेंस रैसलमेनिया में लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। माना जा रहा है कि लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर WWE छोड़कर चले जाएंगे।