Extreme Rules या Bad Blood पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर सकते हैं ब्रॉक लैसनर

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र का मानना है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद WWE रॉ के पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी पेबैक में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। मैल्टजर का मानना है कि ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप 4 जून को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी या फिर 9 जुलाई को होने वाले बैड ब्लड पीपीवी में डिफेंड करेंगे। हाल ही में हुए रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। अगले दिन रॉ में ब्रॉक लैसनर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर द बीस्ट के प्रोमो को काटते हुए उन्हें भविष्य में मैच करने को लेकर चेतावनी दी। डेव मैल्टजर का मानना है कि WWE पेबैक PPV में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच मैच कराने की तैयारी कर रही है ताकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर का एलान किया जा सके। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में पेबैक में रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच चैंपियनशिप मैच हो सके। काफी सारे रैसलिंग जानकारों का मानना है कि विंस मैकमैहन और WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को भविष्य में बड़ा पुश दे सकती है। मैल्टजर को लगता है कि WWE पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 मैच में केविन ओवंस और फिन बैलर को भी डाल सकती है। अभी से अफवाहें सामने आने लगी हैं कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच बुक किया जाएगा। ये सब ब्रॉन स्ट्रोमैन-रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर-स्ट्रोमैन की दुश्मनी के बाद होगा। ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम रैसलर हैं और वो चुनिंदा मौकों पर ही WWE में नजर आएंगे। Raw का अगला पीपीवी पेबैक 30 अप्रैल को कैलिफॉर्निया के SAP सैंटर में होगा। जिसके लिए मैचों का एलान आने वाले हफ्तों में कर दिया जाएगा।