Wrestling News World और Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉक लैसनर को 29 जुलाई 2017 को होने वाले स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के लिए शामिल किया गया है। जहां ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE यूनिवर्सल चैंपिशिप के लिए ये मैच 29 जुलाई, 2017 को होगा। मिशिगन के जो लुईस एरीना से होने वाला ये आखिरी WWE इवेंट होगा। इस इवेंट के लिए कुछ और मैचों का पहले से ही एलान किया जा चुका है। बैरन कॉर्बिन vs ब्रॉक लैसनर (चैंपियन)- (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल (चैंपियन)- (WWE चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (चैंपियन) vs सैमी जेन- (WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप) यह पहला मौका होगा जब स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। वहीं पिछले साल रैंडी ऑर्टन पर स्मैकडाउन में हमला करने के बाद पहला मौका होगा, जब ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में दिखेंगे। हाल ही में वैंकूवर में हुए लाइव इवेंट में रॉ के सुपरस्टार सैथ रॉलिंस नजर आए। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा की जगह लेते हुए जिंदर महल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा। जॉन सीना फिलहाल WWE के फ्री एजेंट हैं और वापसी करने के बाद रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर्स में नजर आएंगे लेकिन WWE ने पहले से ही सीना को रॉ और स्मैकडाउन दोनों के लाइव इवेंट्स के लिए बुक कर दिया है। WWE द्वारा रॉ के लाइव इवेंट में स्मैकडाउन और स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में रॉ के स्टार्स बुलाने का कारण दर्शकों की संख्या को बढ़ाना है। किसी भी लाइव इवेंट में दूसरे रोस्टर के स्टार के लड़ने की वजह से फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है, जिस कारण लाइव इवेंट की टिकटों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर अपने आप में क्राउड पुलर हैं और अकेले अपने दम पर एरीना में फैंस को लाने में कामयाब रहते हैं। ऐसे में मिशिगन में 29 जुलाई को होने वाले लाइव इवेंट में फैंस मिस्टर मनी इन द बैंक और यूनिवर्सल चैंपियन के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।