इस हफ्ते के WWE रॉ में एलान किया गया है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच में रोमन रेंस, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे ही, लेकिन उससे पहले वो स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में समोआ जो के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। द बीस्ट लैसनर ने आखिरी बार ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस शानदार मैच में समोआ जो के खिलाफ लैसनर की जीत हुई थी। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली जीत के बाद पहली बार वो टाइटल मैच का हिस्सा थे। ब्रॉक लैसनर के लिए फैटल 4 वे मैच बुक करने का कारण है कि वो बिना पिन या सबमिशन के टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर की UFC में जाने की अफवाहें तेज हुई हैं। WWE के क्रिएटिव अधिकारियों ने लगता है कि अगले यूनिवर्सल टाइटल होल्डर के बारे में फैसला कर लिया है। अगले हफ्ते की रॉ के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। स्मैकडाउन का लाइव इवेंट रविवार को जो लुई एरीना में होगा। इस एरीना में होने वाले ये आखिरी शो होगा, इस कारण से WWE ने इतने बड़े मैच को बुक किया है। पॉल हेमन ने इस मैच को लेकर ट्वीट किए: #ICYMI - I'm officially confirming @BrockLesnar WILL defend @WWE's #UniversalChampionship vs @SamoaJoe #LastShowAtTheJoe This Saturday Night pic.twitter.com/tHlDETfIPz — Paul Heyman (@HeymanHustle) July 27, 2017 (मैं आधिकारिक रूप से एलान करता हूं कि ब्रॉक लैसनर इस शनिवार (भारत में रविवार) को समोआ जो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे) NEW @BROCKLESNAR MERCHANDISE -- LAST THROW AT THE JOE! Collectors Edition - 1 Night Only - @WWE -- Avail this Saturday at @JoeLouisArena! pic.twitter.com/FqkIprF6tX — Paul Heyman (@HeymanHustle) July 27, 2017 WWE में दूसरा मौका होगा जब चैंपियनशिप मैच के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच मुकाबला होगा। फैंस को उम्मीद होगी कि समोआ जो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी की तरह ही इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करें।