WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर कंपनी के नए पे पर व्यू में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। जिस एरीना में इवेंट होगा, उस एरीना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर नए पे पर व्यू और उसकी तारीख को लेकर जानकारी दी गई है। पहले अफवाहें सामने आई थी कि WWE 9 जुलाई को होने वाले पीपीवी में बैड ब्लड पे-पर-व्यू की वापसी करा सकती है। लेकिन एरीना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा जारी की गई वीडियो से दूसरी ही कहानी सामने आती है। 9 जुलाई को होने वाले पीपीवी डैलस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar defends his title when @WWE returns to Dallas on July 9! PRESALE: Thurs. May 4 10AM ON SALE: Fri. May 5 at 10AM pic.twitter.com/bEhsjvNhNh — AAC ? (@AACenter) April 28, 2017 वीडियो के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर 9 जुलाई को होने वाले नए पीपीवी "ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर" में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। हालांकि द बीस्ट किस सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे, इस बात का पता पेबैक के बाद पता चल जाएगा। ट्वीट में लगे हुए वीडियो पैकेज को देखकर लग रहा है कि फायर ऑफ बॉल्स पीपीवी रॉ का इवेंट होगा। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। उसके बाद ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद की रॉ में नजर आए थे, उसके बाद से वो नहीं दिखे हैं। रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ के पहले पीपीवी पेबैक में भी गोल्डबर्ग के नजर आने की उम्मीद काफी कम है। पहली खबरें सामने आई थी कि ब्रॉक लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन होगा, लेकिन इस बारे में स्थिति कुछ साफ नहीं हो पाई है।