ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी अब लगभग तय हो चुकी है। जब से उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को हराया है तब से उन्होंने WWE में अपनी वापसी नहीं की है। बैकलैश पीपीवी आया और चला गया, मनी इन द बैंक अब होने वाला है और अभी तक रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन का अता-पता नहीं है। ऐडवर्टाइज़मेंट के जरिए एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट लगभग तय हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि लैसनर इस बार भी WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहेंगे और लगातार 3 पीपीवी को मिस करेंगे, जिसके बाद उनकी वापसी सीधा समरस्लैम में होगी। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेलट्ज़र के अनुसार लैसनर का अगला मैच समरस्लैम में होगा। लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, समोआ जो और रोमन रेंस जैसे रैसलर्स का सामना किया था। उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच भी लड़ा जिसमें उन्होंने स्टाइल्स को हराया था। फैंस को उम्मीद थी कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक अपनी चैंपियनशिप ड्रॉप कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा। डेव मेलट्ज़र की रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी को हैडलाइन करेंगे। अभी ऐसा लग रहा है कि लैसनर लगातार WWE का तीसरा पीपीवी मिस करने वाले हैं क्योंकि उन्हें एक्सट्रीम रूल्स के लिए ऐडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। ए ऐडवर्टाइजमेंट के अनुसार एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट 6-मैन रॉ टैग-टीम मैच होने वाला है जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले बनाम केविन ओवंस, सैमी जेन और जिंदर महल नजर आ रहे हैं। ऐडवर्टाइजमेंट कभी भी बदल सकते हैं और आने वाले कुछ हफ्तों में हमें इस बात का पता भी लग जाएगा। एक और मैच जिसे एक्सट्रीम रूल्स के लिए ऐडवर्टाइज किया जा रहा है वो है डेनियल ब्रायन बनाम समोआ जो। इस पे-पर-व्यू में लैसनर, जॉन सीना और रोंडा राउजी जैसे स्टार्ज़ मौजूद नहीं होंगे। लेखक- अनिर्बन बनर्जी अनुवादक- ईशान शर्मा