ब्रॉक लैसनर के UFC करियर की तीनों शर्मनाक हार की जानकारी

द बीस्ट ब्रॉक लैसनर को प्रो रैसलिंग और कॉम्बैट स्पोर्ट्स का एक बड़ा सुपरस्टार कहना गलत नहीं होगा। WWE में कई चैंपियनशिप जीतने के अलावा लैसनर UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं। एक बार फिर से अफवाहें काफी तेज़ हो गई हैं कि ब्रॉक लैसनर UFC की तरफ अपना रुख करने जा रहे हैं। रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने के लिए उतरेंगे। माना जा रहा है कि यहां रोमन रेंस की जीत तय है। बीस्ट का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक का ही है और पॉल हेमन ने भी एलान कर दिया है कि अगर रोमन रेंस रैसलमेनिया में चैंपियन बने तो पॉल और लैसनर कभी रॉ में नहीं नजर आएंगे। लैसनर का रैसलमेनिया 34 के बाद कंपनी छोड़कर UFC में जाना दोनों कंपनियों के लिए बड़ी चीज़ होगी। लैसनर ने 3 साल से ज्यादा लंबा समय UFC में बिताय था, उसके बाद वो 2012 में WWE में वापिस आ गए थे। लैसनर ने वहां UFC वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीता है। लेकिन UFC में उन्हें 3 करारी हार का भी सामना करना पड़ा है। हार को भुलाना आसाना होता है, लेकिन ये तीनों हार शायद लैसनर कभी नहीं भूल पाएंगे। ऑक्टागन में कदम रखने से पहले इन तीनों हार की यादें उनके जहन में जरूर ताजा हो जाएंगे। UFC इतिहास के बड़े हैवीवेट्स में शुमार लैसनर को साल 2008 में अपनी पहली फाइट में ही फ्रैंक मीर के हाथों एक तरफा हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर उस फाइट में सिर्फ डेढ मिनट ही टिक पाए और उन्होंने मीर के सामने घुटने टेक दिया। बतौर UFC हैवीवेट चैंपियन लैसनर का सामना केन वैलासकेज़ के साथ 2010 में हुआ। ये लैसनर के करियर की सबसे बेकार फाइट हुई, केन ने शुरुआत से ही लैसनर पर पंचों की बारिश कर दी और वो लहूलुहान हो गए। रैफरी ने पहले ही राउंड में फाइट को रोका और लैसनर को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। 2012 में WWE में वापिस आने से पहले ब्रॉक ने अपनी आखिरी UFC फाइट दिग्गज एलिस्टर ओवरीम के खिलाफ लड़ी। ओवरीम ने पहले ही राउंड में लैसनर को टैक्निकल नॉकआउट के जरिए हराया। इस हार ने लैसनर के UFC करियर का अंत कर दिया। लैसनर की हार के तीनों मैचों की हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं।

youtube-cover