3 लाकर रूम के मुकाबले कम काम
एक तरफ वो रैसलर्स हैं जो दिनभर अलग अलग शहरों और टाइम ज़ोन्स में कम्पीट कर रहे होते हैं। इसमें इंटरनेशनल टूर्स शामिल हैं। जब आपके साथी लगातार बाहर रहें लेकिन आप कुछ ही दिन रैसलिंग करें और उसमें भी आपको प्राइवेट जेट के माध्यम से ले तथा लाया जाए तो ये एक स्पेशल ट्रीटमेंट है जिसका एक गलत अर्थ निकलता है।
Edited by Staff Editor