WWE 2K17 गेम के लिए कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को कवर सुपरस्टार बनाया है। ये इस साल अक्टूबर में रिलीजड होगा और प्ले स्टेशन-4, प्ले स्टेशन 3, एक्स बॉक्स वन और एक्स बॉक्स 360 पर मौजूद होगा।
ब्रॉक लैसनर ने इस मौके पर कहा, "मैंने अपने करियर में हाथ आए मौकों का भरपूर फायदा उठाया है। मैं WWE 2K17 का एंबेसेडर बनकर काफी खुश हूं और इससे काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं"।
लैसनर, रॉक, जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं। ब्रॉक लैसनर पहले ऐसे स्टार हैं, जो कवर पर अकेले आए हैं। इस गेम में लैसरन प्लेएबल कैरेक्टर हैं। ऐसा करने वाले वो जॉन सीना, साशा बैंक्स और अल्टीमेट वॉरियर के बाद चौथे किरदार हैं। बिल गोल्डबर्ग उन लोगों के लिए भी प्लेएबल कैरेक्टर हैं, जो गेम को पहले से ही ऑर्डर कर देंगे। Published 28 Jun 2016, 11:31 IST.@BrockLesnar is the #WWE2K17 cover athlete! @HeymanHustle Get all the details: https://t.co/5nUYtI6Wjihttps://t.co/mXyEwe6zpO
— WWE 2K17 (@WWEgames) June 27, 2016