इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के हाथों पिटवाकर अब उन्हें टीवी से दूर कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट को ठीक कराने के लिए सर्जरी से गुजरना है, ऐसे में उन्हें ठीक होने में काफी समय लग सकता है। ब्रॉन WWE रॉ के पहले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को भी मिस कर सकते हैं। लेकिन Cage side seats की रिपोर्ट की मानें तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ समरस्लैम में होगा। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अभी तक उन्होंने अपना टाइटल एक बार भी डिफेंड नहीं किया है। ब्रॉक लैसनर 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में खिताब डिफेंड करेंगे और संभावना जताई जा रही थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले खबर सामने आई कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो गए हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को ठीक होने में से 4 से 8 हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में स्ट्रोमैन के ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हिस्सा लेने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। केजसाइड की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन की ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में वापसी की बात से मुकर नहीं रहे हैं, लेकिन वो ब्रॉक लैसनर के लिए बैकअप प्लान तैयार कर रही है। मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी फिन बैलर को सकते हैं। करीब 2 महीने टीवी से दूर रहने के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में अच्छी हो सकती है। फैंस उन्हें देखने को लेकर काफी उत्साहित होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन की फाइट फिलहाल रोमन रेंस के साथ चल रही थी। अब ब्रॉन के चोटिल हो जाने के कारण रोमन रेंस के लिए WWE को नया प्रतिद्वंदी चुनना होगा।