रोड टू रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन आखिरी पीपीवी होगा, इसमें रॉ रोस्टर हिस्सा लेगा और यह 5 मार्च को लाइव आएगा। फास्टलेन पीपीवी के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस से भिड़ेंगे, तो रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा और इसके अलावा बेली, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगी। अभी भी पीपीवी में दो हफ्ते का समय बाकी है और WWE अभी मैच कार्ड में और भी बड़े मैच जोड़ना चाहेगी। अगर हम पिछले साल हुए फास्टलेन पीपीवी की बात करे, तो उसके मेन इवेंट में मैच हुआ था वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस Vs डीन एम्ब्रोज़ के बीच। यह एक एक्शन पैक मैच था, जिसमें लैसनर ने बहुत हद का डोमिनेट किया, लेकिन अंत में डीन एम्ब्रोज़ की वजह से वो मैच को जीत नहीं पाए। एम्ब्रोज़ ने लैसनर के ऊपर चेयर से हमला कर दिया और उन्हें रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया, हालांकि इस बीच रोमन रेंस ने मौके का फायदा उठाते हुए एम्ब्रोज़ को स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही रेंस ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई थी, जहां उनका सामना हुआ था ट्रिपल एच से और रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की, बल्कि गेम से रॉयल रम्बल में मिली हार का बदला भी लिया। इस वीडियो में आप 2016 में हुए फास्टलेन पीपीवी में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच की हाइलाट्स देख सकते हैं: