कल्पनाओं से भरी फाइट का अंत हुआ, जिसमें ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग को गजब के रिएक्शन्स मिले। ऐसा लग रहा था कि गोल्डबर्ग के डर को कनाडा का समर्थन नहीं मिलेगा और उन्हें क्राउड से काफी बू सहना पड़ेगी। मगर ऐसा नहीं पाया गया क्योंकि टोरंटो के क्राउड ने जोर-जोर से गोल्डबर्ग के नारे लगाकर समां बांध दिया। गोल्डबर्ग ने सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहते हुए अपनी क्लासिक WCW स्टाइल में एंट्री की। जोजो के दोनों दिग्गजों का परिचय कराने के बाद सबसे मजेदार रिएक्शन टोरंटो क्राउड से मिला क्योंकि उनका समर्थन ब्रॉक लैसनर के बजाय रिंग में वापसी कर रहे गोल्डबर्ग के लिए था। लैसनर ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन गोल्डबर्ग ने उन्हें जल्द ही गिरा दिया। लैसनर उस समय पूरी तरह हैरान रह गए। गोल्डबर्ग ने फिर बिना देरी किये शानदार स्पीयर लगाया और फिर से इसी मूव का इस्तमाल कर दिया। WWE में वापसी के बाद हमने कभी लैसनर को इतनी मुश्किलों में और इतना कमजोर कभी नहीं पाया। गोल्डबर्ग ने फिर लैसनर पर खतरनाक जैकहैमर लगाया और 'द बीस्ट' को हरा दिया। यह पूरी तरह हैरान करने वाला पल रहा। लैसनर का तीन वर्ष से अपराजित रहने के रिकॉर्ड पर आज विराम भी लग गया। टोरंटो क्राउड समेत विश्व में WWE फैंस चौंक गए कि यह फाइट कितनी जल्दी समाप्त हो गई। यह पल असलियत से परे लगा। गोल्डबर्ग ने 'द बीस्ट इनकार्नेट' को चंद लम्हों में मात दे दी। कल्पनाओं की फाइट जितनी जल्दी शुरू हुई, उतनी जल्दी ख़त्म भी हो गई। अब अगला कौन? कौन होगा अगला? यह मुकाबला सिर्फ 1 मिनट 25 सेकंड तक चला। गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच की फाइट के वीडियो :