सर्वाइवर सीरीज़ के बाद की Raw की टीवी रेटिंग्स कैसी थी ?

सर्वाइवर सीरीज में जिस तरह गोल्डबर्ग ने लैसनर को सिर्फ 2 मिनट में धूल चटाई, उससे पूरा WWE यूनिवर्स हैरान है। गोल्डबर्ग ने अपने पुराने अंदाज में रिंग के अंदर वापसी की। जिस मैच को पिछले कुछ महीनों से बहुत हाइप किया गया था। उस मैच को गोल्डबर्ग ने सिर्फ कुछ ही मिनटों में खत्म कर दिया। इस मैच के बाद तो सोशल मीडिया में एक विस्फोट सा हो गया और सभी लोग अनुमान लगाने में जुट गए कि लैसनर इतनी आसानी से नीचे कैसे गिर गए और कैसे इतनी जल्दी हार गए। कई लोग सोशल मीडिया पर इन कारणों को ढूंढने में जुट गए। वैसे इतनी जल्दी गोल्डबर्ग द्वारा लैसनर को पटखनी देने का एक मुख्य कारण ये भी माना जा रहा है कि ये सब दर्शकों का आकर्षित करने के लिए हुआ हो। विन्स को हमेशा ये पता रहता है कि बिजनेस कैसे करना है और इसे कैसे आगे ले जाना है और वो चाहते है कि गोल्डबर्ग और लैसनर का ऐसा मैच हो जो WWE के इतिहास में जुड़ जाए। ऐसी उम्मीद थी कि रॉ के 21 नवंबर को हुए एपिसोड में दर्शकों में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है और कहा ये भी जा रहा था कि सर्वाइवर सीरीज के बाद तो हाउसफुल रहेगा रॉ का एपिसोड। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अगर इस एपिसोड की तुलना ग्रेट वाइट नॉर्थ से की जाए तो हां 3,002,000 दर्शक मौजूद थे। लेकिन अगर लास्ट एपिसोड की बात करें तो वहां सिर्फ 2,878,000 दर्शक मौजूद रहे। जितनी उम्मीद थी उससे कहीं कम यहां दर्शक आए। WWE के हिसाब से जिस तरह बुकिंग होती है। इस मामले में रॉ में कुछ नजर नहीं आया। हालांकि ब्रांड स्पिलिट के बाद भी सोमवार रात हुए रॉ के एपिसोड ने 3,33,900 दर्शकों के साथ अच्छा काम किया था। वैसे सोमवार रात के रॉ के एपिसोड ने शुरू में 3,137,000 दर्शकों के साथ अच्छी शुरूआत की थी।लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती गई और जब तीसरा घंटा शुरू हुआ तो दर्शकों की संख्या घटकर 2,772,000 पहुंच गई। हालांकि यहां भी कुछ पल अच्छे थे जैसे कि गोल्डबर्ग की घोषणा की वो रॉयल रंबल में नजर आएंगे। केविन ओविंस और जैरिको का हाइलाइट रील में प्रवेश करना। बात चाहे जो भी हो लेकिन टोरंटों में रॉ की शानदार शुरूआत हुई थी। गोल्डबर्ग ने रिंग में आकर अपने और लैसनर के मैच के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली को धन्यवाद दिया। इसके बाद वो पल भी था जब गोल्डबर्ग ने घोषणा की वो अगले साल होने वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगे। जाने से पहले उन्होंने कहा कि उनके लिए आगे एक और खिताब जीतना बांकी रह गया है और वो है रॉयल रंबल।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now