रॉयल रंबल पीपीवी का मेन इवेंट मैच काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। हालांकि ऐसा लग रहा है कि बाल्टीमोर में फैंस को उस मेन इवेंट से पहले ही केन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं, लेकिन यह दोनों आजतक WWE रिंग में आमने सामने नहीं आए हैं। इस मैच को काफी अच्छे तरीसे से बिल्डअप किया जा रहा है, क्योंकि पहला मौका होगा जब यह दोनों सुपरस्टार्स रिंग में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। इस टूर के लिए पहले शील्ड के रीयूनियन को प्रमोट किया जा रहा था, लेकिन डीन एंब्रोज के चोटिल होने के कारण ब्रॉक लैसनर को अब उनकी जगह भरनी होगी। चोट के कारण अक्सर प्लान में बदलाव करना पड़ता है और WWE सुपरस्टार्स इससे अच्छी तरीके से वाकिफ हैं। जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को द बहार के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि अगर डीन एंब्रोज फिट होते, तो फैंस को कुछ अलग मैच देखने को मिल सकते थे। केन और ब्रॉक लैसनर के बीच आजतक एक भी मैच नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि बाल्टीमोर में फैंस की यह इच्छा जरूर पूरी हो जाएगी, जब लैसनर अपने टाइटल को केन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल में अभी लगभग एक महीने का समय बाकी है और WWE उससे पहले तमाम स्टोरीलाइन को अच्छे से बुक करना चाहेगी, ताकि साल का पहला पीपीवी सफल हो पाए। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर ने रॉ में आकर केन को रिंग में अपना फिनिशर F5 दिया था।