पिछले साल WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ। रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर दोनों ही सुपरस्टार्स किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और जब इस मैच का एलान हुआ था, तो सबको यह ही उम्मीद थी कि इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिलेगा । इस मैच का बिल्डअप उस तरह से नहीं हो पाया, जिस तरह से इस प्रकार के हाई वोल्टेज मुकाबलों का होना चाहिए ।इसके पीछे का कारण यह भी था कि जब इस मैच का एलान हुआ, उस समय यह दोनों अलग ब्रांड का हिस्सा थे। हालांकि इन दोनों ने ही अपने मैच में दिलचस्पी लाने के लिए हर संभव कोशिश की, जिसकी शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की और उन्होंने रॉ में जाकर ब्रॉक लैसनर को RKO दिया था। फिर क्या था बीस्ट भी कहाँ रुकने वाला थे और वो भी बदला लेने के लिए उसी हफ्ते स्मैकडाउन में जाकर उन्होंने वाइपर को F5 दे दिया था। समरस्लैम में जब इन दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई, तो दोनों ने ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा था। हालांकि जल्द ही लैसनर के गुस्से का पारा बढ़ गया और उन्होंने अपने ग्लव्स को हटाकर रैंडी के ऊपर पंच की बारिश कर दी, जिसके कारण 13 बारे के चैंपियन के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद रेफरी ने उन्हें रौकने की कोशिश की, लेकिन लैसनर रुकने को तैयार ही नहीं थे और उन्होंने रैंडी के ऊपर अटैक जारी रखा। इस बीच स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने आकर लैसनर को रौकने की कोशिश की, लेकिन बीस्ट उस समय अलग ही मूड में थे और उन्होंने शेन को ही F5 दे दिया । इसे पूरे मामले में सबसे दुख की बात यह थी कि जब लैसनर ने रैंडी को लहूलुलान किया, उस समय रैंडी का परिवार उनके सामने ही था। हालांकि बीस्ट की इस हरकत से बैकस्टेज क्रिस जैरिको बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्हें चिंता भी थी कि कहींं वाइपर ज्यादा चोटिल तो नहीं हुए। इसके अलावा मैच के बाद इस हादसे के कारण जैरिको और लैसनर की बैकस्टेद झड़प भी हुई और यहां तक कि लैसनर को उनकी हरकत के लिए फाइन भी किया गया।