ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रैसलमेनिया 31 में शानदार मैच हुआ था। यह मुकाबला और भी यादगार तब हो गया था जब सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक से कैश इन किया था और चैंपियनशिप जीत ली थी। ब्रॉक और रेंस दोनों ही एक-दूसरे से काफी मेल खाते हैं। दोनों को उनके मेन रोस्टर डेब्यू में प्रोटेक्ट किया गया था और दोनों ने किसी अन्य स्पोर्ट्स से WWE में अपना कदम रखा। दोनों ही माइक्रोफ़ोन में उतने अच्छे नहीं है और दोनों का रिंग के अंदर दोनों का कोई सानी नहीं है। दोनों रैसलिंग के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स हैं। आइए आंकड़ों में एक नज़र डालते हैं कि WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस में कौन है बेहतर?
चैंपियनशिप
1 / 5
NEXT
Published 21 Mar 2018, 14:25 IST