ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रैसलमेनिया 31 में शानदार मैच हुआ था। यह मुकाबला और भी यादगार तब हो गया था जब सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक से कैश इन किया था और चैंपियनशिप जीत ली थी। ब्रॉक और रेंस दोनों ही एक-दूसरे से काफी मेल खाते हैं। दोनों को उनके मेन रोस्टर डेब्यू में प्रोटेक्ट किया गया था और दोनों ने किसी अन्य स्पोर्ट्स से WWE में अपना कदम रखा। दोनों ही माइक्रोफ़ोन में उतने अच्छे नहीं है और दोनों का रिंग के अंदर दोनों का कोई सानी नहीं है। दोनों रैसलिंग के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स हैं। आइए आंकड़ों में एक नज़र डालते हैं कि WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस में कौन है बेहतर?
चैंपियनशिप
ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप 4 बार जीती है और अब पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में डिफेंड कर रहे हैं। ब्रॉक ने कभी भी कोई मिड कार्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है। उन्हें हमेशा टॉप कार्ड में बुक किया गया है। जिस तरह उनकी बुकिंग की गई, उनका US और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना असंभव है। वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं, 1 बार के यूनाइटेड स्टैट्स चैंपियन हैं। उन्होंने शील्ड के साथ 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। रेंस ने सिर्फ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीता है। दोनों रैसलर्स ने एक बार रॉयल रम्बल जीता है। ब्रॉक लैसनर ने 2003 में रॉयल रम्बल जीता था वहीं रोमन रेंस ने 2014 में जीता था।
हार/जीत रिकॉर्ड
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ने ही अपने ज्यादातर मुकाबले जीते हैं। ब्रॉक लैसनर का जीत प्रतिशत करीब 70% रहा है और यही आंकड़ा रोमन रेंस के लिए करीब 67 प्रतिशत रहा है। रैसलमेनिया 33 से लेकर अब तक लैसनर ने कोई भी मैच नहीं हारा है, वहीं रोमन रेंस को कई बार हार का मुंह देखना पड़ा है।
शारीरिक विशेषताएं
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस दोनों ही सुपरस्टार बेहद मजबूत और ताकतवर हैं और दोनों का सामना करने से अन्य रैसलर्स डरते हैं। ब्रॉक लैसनर 6 फ़ीट 3 इंच के हैं और 286 पाउंड्स वजनी हैं। उनका चेस्ट साइज 54 इंच का है और वह शानदार एथलीट हैं। वहीं रोमन रेंस 6 फ़ीट 3 इंच के हैं और 265 पौंड वजनी हैं। उनका चेस्ट साइज 50 है और बाइसेप्स 18 इंच का है। रेंस भी एक शानदार एथलीट हैं।
WWE से बाहर की अचीवमेंट
ब्रॉक लैसनर ने WWE के बाहर भी काफी कुछ अचीव किया है। वह NCAA डिवीज़न 1 चैंपियन रहे हैं , UFC हैवीवेट चैंपियन रहे हैं और मिनीसोटा वाइकिंग्स के लिए डिफेंसिव टैकल रहें हैं। उन्होंने IWGP चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। वहीं दूसरी और रोमन रेंस का कॉलेज फुटबॉल में प्रदर्शन शानदार रहा था और वह ऑल अटलांटिक कोस्ट कॉन्फ्रेंस की फर्स्ट टीम में थे लेकिन वह CFL और NFL में सफल नहीं हो पाए।
अनुभव
ब्रॉक लैसनर ने WWE डेवलपमेंट प्रोग्राम 2000 में जॉइन किया था और 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने कई बार WWE छोड़ा है। वह लम्बे समय तक जरूरत रहे हैं लेकिन उन्होंने 200 से भी कम मैच रैसल किया है। वहीं रोमन रेंस 2010 में डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े थे और मेन रोस्टर में 2012 में आए थे। रोमन ने WWE में लैसनर से ज्यादा मैच लड़े हैं। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा