पूरी दुनिया पर फिलहाल रैसलमेनिया का खुमार चढ़ा हुआ है। अमेरिका में होने वाले इस इवेंट को लेकर वहां के लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रैसलमेनिया को शुरु होने में अब सिर्फ 5 दिन ही रह गए हैं। सभी मेनिया के लिए अपने-अपने फेवरेट स्टार्स की दावेदारी ठोक रहे हैं। द शो ऑफ शोज़ में WWE की कई सारी चैंपियनशिप दांव पर होगी। WWE स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड को देखने के लिए टेनिस सुपरस्टार जॉन रॉबर्ट आइसनर आए हुए थे। कंपनी के एंकर और इंटरव्यूवर रैने यंग ने आइसनर के साथ इंटरव्यू किया, जिसमें रैने ने जॉन से रैसलमेनिया समेत कई सारे WWE टॉपिक पर सवाल किया। रैने ने आइसनर से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच के विजेता को चुनने के लिए कहा। रॉबर्ट आइसनर ने जवाब देते हुए कहा कि उनके हिसाब से रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। "मेरे हिसाब से रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। मुझे रोमन रेंस काफी पसंद हैं, मैं पहले उनसे मिला भी हुआ हूं। रोमन रेंस एक काफी अच्छे इंसान हैं, लेकिन मैच में ब्रॉक लैसनर ही बाजी मारेंगे।" रोंडा राउज़ी के बारे में बोलते हुए जॉन रॉबर्ट आइसनर ने कहा, "रैसलमेनिया में होने वाले मैच में रोंडा राउज़ी जीत हासिल कर लेंगी। ऑक्टागन से WWE रिंग तक आने की उनकी ट्रांजिशन काफी अच्छी रही है और वो रैसलमेनिया में अच्छा परफॉर्म करेंगी। फैंस रोंडा राउज़ी के काम को काफी इंजॉय कर रहे हैं।" जॉन ने बताया कि HBK शॉन माइकल्स के बहुत बड़े फैन हैं। आपको बता दें कि 32 साल के जॉन आइसनर अमेरिका के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदा रैंकिंग 9 है। आइसनर के नाम टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2010 के विंबलडन में निकोलस माहुत को 11 घंटे चले मैराथन मैच में हराया था।